देहरादून: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती को धूमधाम से मनाने का निर्णय कांग्रेस ने लिया है. राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर कांग्रेस पार्टी हफ्ते भर कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. वहीं, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्मना ने कहा कि आगामी 16 अगस्त से 20 अगस्त तक राज्यभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि राजीव गांधी की 75 वीं जयंती कांग्रेस बड़े धूमधाम से मनाने जा रही है. सबसे पहले 15 अगस्त को स्वतंत्रा दिवस के उपलक्ष्य में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता ध्वज फहराकर स्वतंत्र दिवस की खुशियां मनाएंगे. जिसके बाद 16 अगस्त से 20 अगस्त तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
राजीव गांधी जयंती को धूमधाम से मनाएगी कांग्रेस. पढ़ें:बाण गंगा नदी किनारे कब्जा कर खेती कर रहे भू-माफिया, HC ने सरकार से मांगा जवाब
कांग्रेस द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रम-
- आगामी 16 अगस्त को प्रदेश के सभी ब्लॉक और नगर मुख्यालयों में गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. जिसमें राजीव गांधी के प्रधानमंत्री काल के दौरान देश निर्माण में किए गए कार्यों को बताया जाएगा.
- 17 अगस्त को राज्य भर के सभी जनपदों में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
- 18 अगस्त को सभी जनपदों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे.
- 19 अगस्त को हरिद्वार में राजीव गांधी सद्भावना यात्रा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल होंगे.
- सद्भावना यात्रा देवपुरा से शुरू होकर शिव मूर्ति, हरकी पैड़ी होते हुए भीमगोड़ा स्थित जयराम आश्रम जाकर खत्म होगी.
- 20 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया जाएगा.