उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

राफेल सौदे की बात करते ही बौखला जाते हैं BJP के कुछ नेता: कांग्रेस - पीएम मोदी

गरिमा दसोनी ने राफेल मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि BJP के सभी नुमाइंदे राफेल डील की बात करने पर बौखलाने लगते हैं.

राफेल सौदे पर केंद्र पर कांग्रेस का हमला

By

Published : Feb 9, 2019, 7:59 PM IST

देहरादून: राफेल मुद्दे पर रार थमने का नाम नहीं ले रही है. इस मामले में विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने एक बार फिर मोदी सरकार को घेरा है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसोनी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि बीजेपी नेता राफेल मुद्दे की बात करने पर बौखलाने लगते हैं, जिससे एक बात तो साफ है कि दाल में जरूर कुछ काला है.

पढे़ं- हरिद्वार की इस लाइब्रेरी में करोड़ों की कि‍ताबें चट कर रहे दीमक और अधिकारी दे रहे ऐसा जवाब

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसोनी ने राफेल मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी नुमाइंदे राफेल डील की बात करने पर बौखलाने लगते हैं, जिससे ये बात साबित होती है कि राफेल सौदे में दाल में जरूर कुछ काला है.

राफेल सौदे पर केंद्र पर कांग्रेस का हमला

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसोनी ने कहा कि वो इस मामले में राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं. उन्होंने कहा कि एक बार फिर राहुल गांधी की बात सच होती नजर आ रही है कि देश का चौकीदार ही असली चोर है.

आपको बता दें कि राफेल मुद्दे पर कांग्रेस के साथ ही टीएमसी, डीएमके आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी सरकार को दोषी ठहराया है. सरकार की मुश्किलें तब और ज्यादा बढ़ गई जब आम आदमी पार्टी के नेता अजय सिंह ने सीबीआई को पत्र लिख पीएम मोदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details