उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

देहरादून: राजनीतिक दलों के दावे एक ओर, जनता जनार्दन को चाहिए ऐसी सरकार - Virendra Bisht

कांग्रेस और बीजेपी दोनों दल अपने-अपने मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. जहां एक ओर कांग्रेस मोदी सरकार की नाकामियां जनता को गिना रही है तो वहीं बीजेपी केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जा रही है.

बीजेपी प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट और कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धसमाना.

By

Published : Apr 1, 2019, 10:11 AM IST

Updated : Apr 1, 2019, 10:34 AM IST

देहरादून:लोकसभा चुनाव में जीत के लिए सभी राजनीतिक दल जनता को रिझाने में लगे हुए है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही अपने-अपने मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. जहां एक ओर कांग्रेस मोदी सरकार की नाकामियां जनता को गिना रही है तो वहीं बीजेपी केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जा रही है. जिससे दिनों- दिन लोकसभा चुनाव दिलचस्प बनता जा रहा है.

जानकारी देते बीजेपी प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट और कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धसमाना.


लोकसभा चुनाव में मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत ने बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं से चर्चा की. इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कांग्रेस इस बार न्यूनतम आय गारंटी योजना को लेकर जनता के बीच जा रही है और इस योजना से जनता काफी प्रभावित भी है. उन्होंने बताया की न्यूनतम आय गारंटी योजना के तहत हर साल गरीब तबके के लोगों के खातों में 72000 रुपए देने का निर्णय लिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह योजना मोदी सरकार के 15 लाख वाली योजना की तरह चुनावी जुमला नहीं है.


वहीं बीजेपी के प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट ने कहा कि बीजेपी मोदी सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों और राष्ट्रवाद के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रही है. साथ ही डोर टू डोर मोदी सरकार के विकास कार्यों को वोटरों को बताया जा रहा है.
बता दें कि चुनाव को लेकर आम जनता ने बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बताया है. जनता को नई सरकार से काफी उम्मीदें हैं. आम जनता का कहना है कि केंद्र में सरकार किसी की भी बने, लेकिन नई सरकार को देश से बेरोजगारी दूर करने का काम करना चाहिए और आम जनता के लिए महंगाई भी कम करनी चाहिए.

Last Updated : Apr 1, 2019, 10:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details