देहरादून: प्रदेश के सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है कि 31 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनता दर्शन हॉल देहरादून में सहकारिता विभाग की 108 एम पैक्स का कम्प्यूटरीकरण एवं साइलेज उत्पादन एवं विपणन सहकारी संघ लि संयुक्त उद्यम की टोटल मिक्स राशन (TMR) इकाई का शिलान्यास करेंगे. रावत ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य बनने जा रहा है, जहां पर न्याय पंचायत स्तर पर 670 सहकारी समितियां कंप्यूटराइज्ड हो रही हैं. वहीं इसका लाभ सीधा अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा.
सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने गुरुवार शाम को सहकारिता मुख्यालय में समीक्षा बैठक में 108 एम पैक्स में भी कार्यक्रम करने के भी निर्देश दिए. रावत ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है, जहां कि न्याय पंचायत स्तर पर 670 सहकारी समितियां कंप्यूटराइज्ड हो रही हैं. इसमें 108 समितियों में 31 जुलाई को लाइव कार्यक्रम होगा. उन्होंने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर जो सहकारी समितियां हैं. कंप्यूटराइजेशन होने के बाद इसमें पारदर्शिता आएगी. किसी भी गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं होगी. उत्तराखंड सहकारिता विभाग गांव और न्याय पंचायत स्तर पर डिजिटल भारत की इबारत लिख रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सहकारिता विभाग और ग्रामीणों के लिए यह गौरव की बात है.