उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

आजादी का अमृत महोत्सव कला यात्रा का उद्घाटन, CM ने 100 दिन की उपलब्धियां गिनाईं - Uttarakhand CM Dhami Kala Yatra Inaugurated

पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में अपना 100 दिन का कार्यकाल पूरा कर लिया है. सीएम ने देहरादून में आजादी का अमृत महोत्सव राष्ट्रीय कला यात्रा का उद्घाटन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की 100 दिन की उपलब्धियां गिनाईं.

Cm program
आजादी का अमृत महोत्सव कला यात्रा

By

Published : Oct 12, 2021, 12:06 PM IST

देहरादून: मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्नेहिल संस्था द्वारा आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव राष्ट्रीय कला यात्रा के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्नेहिल स्मारिका का विमोचन भी किया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आजादी का अमृत महोत्सव राष्ट्रीय कला यात्रा के उद्घाटन समारोह में अपने सम्बोधन में कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्नेहिल संस्था द्वारा शहीदों एवं क्रांतिकारियों का कला एवं साहित्यिक गतिविधियों द्वारा स्मरण किया जा रहा है. यह एक सराहनीय प्रयास है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कला, साहित्य एवं संस्कृति मानव जीवन के अभिन्न अंग हैं.

हमारे क्रान्तिकारियों, बलिदानियों एवं देश की आजादी के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने वालों की याद में देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश के इन सपूतों के कृत्यों और गाथाओं की जानकारी युवा पीढ़ी को होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत शक्तिशाली, वैभवशाली और आत्मनिर्भर बन रहा है. प्रधानमंत्री ने वैश्विक पटल पर भारत को एक अलग पहचान दिलाई है. देश में हर वर्ग को ध्यान में रखकर केन्द्र सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. देश तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 04 जुलाई को उत्तराखण्ड का मुख्य सेवक बनने के बाद से मेरा प्रयास रहा है कि हमारे आन्दोलनकारियों एवं शहीदों के सपनों के अनुरूप प्रदेश का विकास हो. इन 100 दिनों में प्रत्येक क्षण का सदुपयोग कर प्रदेश वासियों की सेवा करने के लिए हर संभव प्रयास किये हैं. समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंचने का प्रयास किया है. समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर एवं जन भावनाओं के हिसाब से राज्य सरकार कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक आज, पुलिस ग्रेड पर हो सकता है फैसला

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य का विकास मेरी अकेली यात्रा नहीं है, यह सामूहिक यात्रा है जिसमें सभी की सहभागिता जरूरी है. सरकार जनता के साथ साझीदार के रूप में कार्य कर रही है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने स्वामी विवेकानन्द, महात्मा गांधी, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चन्द्र बोस, खुदीराम बोस, सरदार पटेल, रानी लक्ष्मीबाई, सावित्री बाई फुले और कनकलता बरुआ जैसे अनेक आंदोलनकारियों एवं क्रांतिकारियों की पेंटिंग का अवलोकन भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details