उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

कुंभ से पहले लक्ष्मण झूला के पास बनकर तैयार हो जाएगा नया पुल, CM ने 3 करोड़ का बजट किया पास

सीएम ने इसकी जगह नया पुल बनाये जाने की बात कही थी. इसी कड़ी में शुक्रवार को सीएम ने इस पुल के निर्माण के लिए करीब तीन करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की है.

लक्ष्मण झूला पुल के लिए धनराशि स्वीकृत हुई

By

Published : Aug 2, 2019, 8:58 PM IST

देहरादून: लक्ष्मण झूला पुल की जगह नए पुल को बनाए जाने की कवायद तेज कर दी गई है. इसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने करीब तीन करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की है. कुंभ मेले से पहले इस पुल के निर्माण को लेकर समय सीमा निर्धारित कर दी गई है.

ऋषिकेश के मुनि की रेती स्थित लक्ष्मण झूला पुल के जर्जर होने के बाद सरकार ने इसे बंद करने का निर्णय लिया था. जिसके बाद से ही यहां के स्थानीय लोगों और व्यापारियों में खासा रोष था. जिसे देखते हुए सीएम ने इसकी जगह नया पुल बनाये जाने की बात कही थी. इसी कड़ी में शुक्रवार को सीएम ने इस पुल के निर्माण के लिए करीब तीन करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की है.

पढ़ें-उत्तराखंड: उच्च शिक्षा में गरीब सवर्ण छात्रों को मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण

बता दें कि लक्ष्मण झूला के पास ही करीब 150 मीटर लंबा पैदल झूला पुल बनाया जाएगा. पहले चरण का काम पूरा होने के बाद पुल के निर्माण से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर डीपीआर स्वीकृत की जाएगी. जबकि कुंभ मेला 2021 से पहले पुल के निर्माण को पूरा किए जाने की समय सीमा निर्धारित की गई है. इसके अलावा लक्ष्मण झूला पुल पर रेट्रो फिटिंग का काम कराकर इसे पर्यटन के लिहाज से धरोहर के रूप में विकसित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details