देहरादून: टिहरी का घंटाघर.ये पुरानी टिहरी की वो याद है जिसे कोई भुलाये नहीं भूल सकता . राजशाही के दौर में ये टिहरी रियासत के वैभव का प्रतीक था. साल 1897 में तत्कालीन महाराज कीर्ति शाह ने घंटाघर का निर्माण करवाया था. लंदन के घंटाघर की तर्ज पर बने 110 फीट ऊंचे इस घंटाघर को बनने में 3 साल लगे.
टिहरी के घंटाघर उड़द को दाल के लेप से बनाया गया था. यही कारण है कि आज सालों बीत जाने के बाद भी घंटाघर टिहरी झील शान से खड़ा है. जब कभी भी झील का जलस्तर कम होता है तो इसे आसानी से देखा जा सकता है .
पढ़ें-हिमालयन कॉन्क्लेवः निर्मला सितारमण ने कहा- पर्यावरण और विकास के बीच भी संतुलन जरूरी
पुरानी टिहरी खुद में सदियों का इतिहास समेटे हुए है, टिहरी झील का निर्माण हुआ तो पुरानी टिहरी झील के पानी में गुम हो गई, लेकिन टिहरी रियासत की पुरानी निशानियां आज भी यहां देखी जा सकती हैं, जिनसे लोगों का गहरा जुड़ाव है.