उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

रेस्टोरेंट में सिलेंडर फटने से हुआ लाखों का नुकसान, दमकल कर्मियों ने बामुश्किल पाया आग पर काबू - नुकसान

इंदिरा नगर इलाके के गीता कॉन्प्लेक्स में आज सुबह एक रेस्टोरेंट में सिलेंडर में आग लगने के कारण हुआ जोरदार विस्फोट, धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की कई दुकानों में भी हुआ नुकसान .पुलिस जांच में जुटी.

विस्फोट में हुआ नुकसान

By

Published : Mar 15, 2019, 7:50 PM IST

देहरादून: इंदिरा नगर इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में जोरदार धमाके से अफरा-तफरी मच गई. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के रिहायशी इलाके में स्थित मकानों के शीशे तकचटक गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि, रेस्टोरेंट में काफी सामान को नुकसान पहुंचा है.

धमाके से रेस्टोरेंट को हुआ काफी नुकसान.

बता दें कि, इंदिरा नगर इलाके के गीता कॉन्प्लेक्स में आज सुबह एक रेस्टोरेंट में जोरदार विस्फोट हुआ. विस्फोट का कारण गैस सिलेंडर का फटना बताया जा रहा है. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की कई दुकानें भी नुकसान पहुंचा है. हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.

इस मामले की जानकारी देते हुए फायर बिग्रेड अधिकारी संदीप सिंह राणा ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के दुकानों और घरों को भी नुकसान पहुंचा है. सिलेंडर में आग लगने के कारण यह विस्फोट हुआ था. धमाके में रेटोरेंट में रखा सामान तबाह हो गया है. मामले की जांच जा रही नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details