उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

भाजपा ने जारी की जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवारों की नई लिस्ट - Uttarakhand News,

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद जमीनी स्तर पर खुद को मजबूत करने के लिए भाजपा ने कवायद तेज कर ही है. पंचायत चुनावों के बाद भाजपा गठित होने वाले बोर्डों में भी अपना वर्चस्व कायम रखना चाहती है.

भाजपा ने जारी की जिला पंचायत अध्यक्षों व ब्लॉक प्रमुखों की नई सूची

By

Published : Oct 28, 2019, 9:26 PM IST

Updated : Oct 28, 2019, 10:12 PM IST

देहरादून: पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा लगातार सक्रिय है. इसी के चलते पंचायत जनप्रतिनिधियों के चुनाव के बाद अब भाजपा पंचायतों में गठित बोर्ड में अपने अधिपत्य बनाये रखने की जुगत में लगी है. जिसके चलते भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों के लिए नई सूची जारी की है. इस सूची में 9 जिला पंचायत अध्यक्ष और 51 ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार घोषित किये गये हैं.

भाजपा की नई लिस्ट

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद जमीनी स्तर पर खुद को मजबूत करने के लिए भाजपा ने कवायद तेज कर दी है. पंचायत चुनावों के बाद भाजपा गठित होने वाले बोर्डों में भी अपना वर्चस्व कायम रखना चाहती है. जिसके लिए समीकरणों को ध्यान में रखते हुए सोमवार को भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए उम्मीदवारों की नई सूची जारी की है.

पढ़ें-शहर में नहीं थम रहा डेंगू का आतंक, 55 नये मरीजों में डेंगू की पुष्टि

प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठकों के बाद प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी ने उम्मीदवारों की सूची जारी की. प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ. देवेंद्र भसीन के अनुसार अब तक जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 9 व ब्लॉक प्रमुखों के 51पदों के लिए प्रत्याशी घोषित किए जा चुके हैं ऐसे में जल्द ही शेष प्रत्याशियों के नाम की भी घोषणा की जाएगी.

Last Updated : Oct 28, 2019, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details