देहरादून: प्रदेश में हुये क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव में भाजपा ने जीत का परचम लहरा दिया है. जबकि कई निर्दलियों ने इस महत्वपूर्ण चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. जिसके कारण इन चुनावों में कांग्रेस तीसरे स्थान पर खिसक गई है. प्रदेश के कुल 89 ब्लॉक प्रमुखों में से आधे से अधिक (53) पर भाजपा ने सीधे जीत दर्ज की है.
क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के चुनाव में मिली सफलता के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि जनता ने एक बार फिर से उनका साथ दिया है. जिसके लिए वे पूरे प्रदेश की जनता का धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा कि ब्लॉक प्रमुख पदों पर भी भाजपा ने जीत दर्ज की है. जिसमें पहले से ही 21 निर्विरोध चुने जा चुके हैं. जो कि बड़ी उपलब्धि है.
पढ़ें-टिहरी स्कूल वैन हादसा: सरकार की सुस्ती से HC नाराज, 2 सप्ताह की दी मोहलत
अजय भट्ट ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस रसातल में चली गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जीतनी भी सीटें जीतकर आई हैं. उसमें से अधिकांश लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं.