उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

जिलाध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनावों में BJP का पलड़ा भारी, अजय भट्ट ने कांग्रेस पर कसा तंज

क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के चुनाव में मिली सफलता के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि जनता ने एक बार फिर से उनका साथ दिया है. जिसके लिए वे पूरे प्रदेश की जनता का धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा कि ब्लॉक प्रमुख पदों पर भी भाजपा ने जीत दर्ज की है.

जिलाध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनावों में BJP का पलड़ा भारी

By

Published : Nov 7, 2019, 5:20 PM IST

Updated : Nov 7, 2019, 6:14 PM IST

देहरादून: प्रदेश में हुये क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव में भाजपा ने जीत का परचम लहरा दिया है. जबकि कई निर्दलियों ने इस महत्वपूर्ण चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. जिसके कारण इन चुनावों में कांग्रेस तीसरे स्थान पर खिसक गई है. प्रदेश के कुल 89 ब्लॉक प्रमुखों में से आधे से अधिक (53) पर भाजपा ने सीधे जीत दर्ज की है.

क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के चुनाव में मिली सफलता के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि जनता ने एक बार फिर से उनका साथ दिया है. जिसके लिए वे पूरे प्रदेश की जनता का धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा कि ब्लॉक प्रमुख पदों पर भी भाजपा ने जीत दर्ज की है. जिसमें पहले से ही 21 निर्विरोध चुने जा चुके हैं. जो कि बड़ी उपलब्धि है.

जिलाध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनावों में BJP का पलड़ा भारी

पढ़ें-टिहरी स्कूल वैन हादसा: सरकार की सुस्ती से HC नाराज, 2 सप्ताह की दी मोहलत

अजय भट्ट ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस रसातल में चली गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जीतनी भी सीटें जीतकर आई हैं. उसमें से अधिकांश लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं.

पढ़ें-खुशखबरीः 31 मार्च को खुलेगा डोबरा चांठी पुल, ये बातें बनाएगी इसे खास

वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह इन चुनावी नतीजों पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आये. फिर भी उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर अलग-अलग जानकारियां सामने आ रही हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 29 ब्लॉक प्रमुख जीते हैं.

पढ़ें-टिहरी झील में डाला जा रहा मलबा, ताक पर रखे NGT के नियम

बता दें प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव हो रहा है. प्रदेश जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनावों में 12 में से चार जगह भाजपा पहले ही निर्विरोध जीत दर्ज कर चुकी है. ऐसे में जिला अध्यक्ष पदों पर भी फिलहाल भाजपा आगे दिखाई दे रही है.

Last Updated : Nov 7, 2019, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details