उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

राजधानी में नहीं दिखा भारत बंद का असर, सुरक्षा व्यवस्था पर डटे दिखे 'जवान' - Bahujan Kranti Morcha's Bharat Bandh

राजधानी देहरादून में भारत बंद का व्यापक असर नहीं देखने को मिला. राजधानी के कुछ हिस्सों को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी जगह हालात सामान्य नजर आये.

bharat-bandh-protest-against-caa-in-dehradun
राजधानी में नहीं दिखा भारत बंद का व्यापक असर

By

Published : Jan 29, 2020, 7:05 PM IST

देहरादून: राजधानू देहरादून में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बुलाये गये भारत बंद का कम ही असर देखने को मिला. देहरादून में इनामुला बिल्डिंग,माजरा,आजाद कॉलोनी, मुस्लिम कॉलोनी और डिस्पेंसरी रोड पर बंद का असर देखने को मिला. वहीं, विरोध के मद्देनजर शांति और कानून व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिये पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये थे.

राजधानी में नहीं दिखा भारत बंद का व्यापक असर

बहुजन क्रांति मोर्चा ने अपने राष्ट्रीय आह्वान पर सीएए, एनआरसी, ईवीएम आदि के विरोध में भारत बंद किया था. जिसे देखते हुए राजधानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए नगर क्षेत्र को 05 जोन, 11 सेक्टरों व 33 सब सेक्टर में बांटा गया. प्रत्येक जोन में प्रभारी अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक और सेक्टर में प्रभारी अधिकारी सम्बन्धित थानाध्यक्ष व प्रभारी निरीक्षक तथा सब सेक्टर में चौकी प्रभारी अथवा उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारी को नियुक्त किया गया.

  • जोन प्रथम में थाना कोतवाली व बसन्त विहार, प्रभारी क्षेत्राधिकारी कोतवाली.
  • जोन द्वितीय में थाना डालनवाला व राजपुर, प्रभारी क्षेत्राधिकारी डालनवाला.
  • जोन तृतीय में थाना नेहरू कालोनी व रायपुर, प्रभारी क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी.
  • जोन चतुर्थ में थाना पटेलनगर व क्लेमन्टाउन, प्रभारी अधिकारी क्षेत्राधिकारी सदर.
  • जोन पांच में थाना प्रेमनगर, मसूरी व कैंट को रखा गया है, प्रभारी अधिकारी क्षेत्राधिकारी मसूरी होंगे.

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएए के विरोध में भारत बंद को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है. सवेंदनशील जगहों पर पीएसी और क्यूआरटी को नियुक्त किया गया है. इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि कहीं पर किसी तरह की कोई सूचना आती है तो उसे गंभीरती से लेकर तुरंत मौके पर पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details