उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

एक दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचे बीसीसीआई अध्यक्ष, सीएयू को दी ये सौगात

बीसीसीआई अध्यक्ष सीके खन्ना एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे. जहां उन्होंने पुरुष अंडर-23 टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले की जानकारी ली. साथ ही महिला अंडर-19 टी-20 नॉकआउट करने के लिए उत्तराखंड को मेजबानी देने की बात कही है.

bcci chairman

By

Published : Oct 8, 2019, 5:39 AM IST

Updated : Oct 8, 2019, 7:16 AM IST

देहरादून:बीसीसीआई अध्यक्ष सीके खन्ना सोमवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचे. यहां उन्होंने तनुष क्रिकेट एकेडमी में उत्तराखंड और अरुणाचल की टीम बीच विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप मैच देखा. इस दौरान सीके खन्ना ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पदाधिकारियों से अन्य मैचों की मेजबानी को लेकर भी चर्चा की.

देहरादून पहुंचे बीसीसीआई अध्यक्ष सीके खन्ना ने देहरादून में खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप मैचों की स्तिथि, सभी टीमों को मुहैया होने वाली व्यवस्थाएं समेत चारों मैदानों की स्तिथि जानी. साथ ही देहरादून में होने वाले पुरुष अंडर-23 टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबला की स्थिति की भी जानकारी ली.

पढ़ें:कांग्रेस के बागियों ने बीजेपी की नाक में किया दम, आखिर बागावत करने को क्यों आमादा हैं बागी?

वहीं, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष सीके खन्ना उत्तराखंड को मान्यता मिलने पर बधाई देने आए थे. साथ ही कहा कि बीसीसीआई के पुरुष अंडर-23 टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले की मेजबानी पहले ही मिल चुकी है. इसके अलावा बीसीसीआई अध्यक्ष ने महिला अंडर-19 टी-20 नॉकआउट करने के लिए उत्तराखंड को मेजबानी देने की बात कही है.

Last Updated : Oct 8, 2019, 7:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details