उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

किराए के मकान में चल रहा था आईपीएल पर सट्टा लगाने का खेल, एसटीएफ ने किया भंडाफोड़

किशननगर में कुछ युवक किराए पर मकान लेकर लम्बे समय से आइपीएल में  सट्टा लगा रहे हैं. छापेमारी के दौरान एसटीएफ ने सट्टा लगाने वाले 6 युवकों को STF ने हिरासत में लिया है.

छापेमारी के दौरान गिरफ्तार युवक.

By

Published : Apr 28, 2019, 5:41 PM IST

Updated : Apr 28, 2019, 6:34 PM IST

देहरादून: किशन नगर में आईपीएल में सट्टा लगाने वाले 6 युवकों को एसटीएफ की टीम ने छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया है. एसटीएफ़ ने मौके से 41 हजार नगदी, 6 मोबाइल फोन, एक एयरटेल का सैट टॉप बाक्स और रजिस्टर बरामद किया है. साथ ही एसटीएफ ऑनलाइन सट्टा लगाने वालों की जांच कर रही है.

आईपीएल में सट्टा लगाने वाले 6 युवकों को एसटीएफ की टीम ने छापेमारी के दौरान किया गिरफ्तार.

जानकारी के मुताबिक एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी की किशननगर में कुछ युवक किराए पर मकान लेकर लम्बे समय से आइपीएल में सट्टा लगा रहे हैं. छापेमारी के दौरान एसटीएफ ने सट्टा लगाने वाले देहरादून निवासी अंकित, मुकुल, संदीप, आकाश, अभिषेक और यश को मौके से हिरासत में लिया है. साथ ही एसटीएफ ने मौके से 41 हजार 7 सौ की नगदी, 6 मोबाइल फोन, एक एयरटेल सैट टॉप बाक्स और रजिस्टर बरामद किया है.

ये भी पढ़े:यात्रा तैयारियों से खफा चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष, CM को भेजेंगे रिपोर्ट

वहीं एसपी एसटीएफ स्वतंत्र कुमार ने बताया कि आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान आरोपी रजिस्टर में सट्टा खेलने वालों के नाम अंकित किया करते थे. अगले दिन जो लोग सट्टा हार जाते थे उनसे पैसे वसूला करते थे और सट्टा जीतने वालों को अगले मैच में खेलने के लिए प्रोत्साहित करते थे.

साथ ही उन्होंने बताया कि मौके से मिले रजिस्टर की जांच करने पर पाया गया की अभी तक सटोरियों ने 50 लाख से अधिक का सट्टा लगाया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली निवासी कपिल बंसल नाम के व्यक्ति से इन युवकों को लिंक है. जिसके इशारे पर ये सट्टेबाजी चल रही थी. एसपी ने कहा की ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले लोगों की जांच कर उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 28, 2019, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details