विकासनगर: बीते कुछ दिनों पहले लांगा पोखरी में आश्रम पद्धति संचालित होने वाले आवासीय विद्यालय चकराता में घटिया गुणवत्ता वाला भोजन परोसे जाने का मामला सामने आया था. जिसके बाद निदेशक के आदेश पर प्रभारी प्रधानाचार्य ने स्कूल की मैस का औचक निरीक्षण किया. जिसमें स्कूली छात्राओं द्वारा लगाये गये आरोप सही पाये गये. जिसकी रिपोर्ट निदेशक को भेज दी गई है. वहीं, अब प्रभारी प्रधानाचार्य ने निदेशक के निर्देश पर मामले में कार्रवाई की बात कही है. हालांकि, प्रभारी प्रधानाचार्य ने कहा कि 31 अगस्त तक मैस के संचालन का ठेका बना रहेगा.
छात्रों से मिली शिकायत के बाद रविवार को निदेशक के आदेश पर प्रभारी प्रधानाचार्य अनुसूया प्रसाद हटवाल ने मैस का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान छात्राओं द्वारा मैस में प्रबंधन पर लगाये गये आरोप सही पाए गए. जिसके बाद प्रभारी प्रधानाचार्य ने मैस से संबधित रिपोर्ट निदेशक को भेजी.
पढ़ें-कुमाऊं में इस जगह से था महात्मा गांधी को प्रेम, अब बदलेगी तस्वीर