उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Jul 20, 2019, 9:05 PM IST

Updated : Jul 20, 2019, 9:33 PM IST

ETV Bharat / city

जब दुकान से एक साथ निकले 15 कोबरा तो हर कोई रह गया दंग, देखें वीडियो

दून के बंजारावाला क्षेत्र से एक साथ कोबरा के 15 बच्चों के निकलने से मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने कोबरा के बच्चों को पकड़ कर जंगल में छोड़ा.

कोबरा सांप

देहरादूनः बंजारावाला स्थित एक इलेक्ट्रिशियन की दुकान में किंग कोबरा के 15 बच्चे मिलने के बाद हड़कंप मच गया. दुकान के अंदर गड्ढे से किंग कोबरा प्रजाति के 15 बच्चे मिलने के बाद वहां पहुंचे वन कर्मियों ने गड्ढे को खोदकर देखा तो वहां किंग कोबरा के बच्चे रेंगते हुए मिले.

एक साथ कोबरा के 15 बच्चों के निकलने से मचा हड़कंप.

गौरतलब है कि बंजारावाला निवासी सुमित कुमार की घर में ही बिजली के सामान की दुकान है. रोजमर्रा की तरह सुमित कुमार जब दुकान खोलकर बैठे हुए थे, तभी उन्होंने देखा कि कच्चे फर्श के गड्ढे से सांप का बच्चा निकल रहा है. थोड़ी देर में गड्ढे से कोबरा सांप के बच्चे भी निकलने लगे.

इतना देखते ही दुकान स्वामी सहम गया. वहां पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम जब दुकान पर पहुंची तो देखा किंग कोबरा सांप के 15 बच्चे रेंग रहें हैं. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने किंग कोबरा के बच्चों को पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया.

Last Updated : Jul 20, 2019, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details