उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / business

BUDGET 2019: केंद्र की ओर लगी उत्तराखंड की निगाहें, बड़ी योजनाओं के लिए बड़ी उम्मीद

2019 के इस आम बजट में उत्तराखंड को केंद्र से विशेष पैेकेज बजट मिलने की उम्मीद है. जिससे प्रदेश में बिजली, पानी, कृषि, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे बुनियादी जरूरतों को विकसित करने में मदद मिलेगी. 5 जुलाई को केंद्र सरकार अपना पहला बजट पेश करेगा.

BUDGET 2019

By

Published : Jul 1, 2019, 6:53 AM IST

Updated : Jul 1, 2019, 7:13 AM IST

देहरादून: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट 5 जुलाई को पेश होगा. जिसे इस बार वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण संसद में पेश करेंगी. इस बजट में विशेष पैकेज के लिए उत्तराखंड को केंद्र से काफी उम्मीदें हैं. बिजली, पानी, कृषि, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे बुनियादी जरूरतों में तेजी लाने के लिए प्रदेश को एक बड़ी धनराशि की जरूरत है.

आम बजट 2019 से उत्तराखंड को उम्मीद

इस बार उत्तराखंड में पर्यटन के लिए एक बड़े बजट की दरकार है. सभी जिलों में पर्यटन स्थलों को स्थापित करने के लिए और पुरानी स्वीकृत योजनाओं के लिए धन आवंटन की भी केंद्रीय बजट से उम्मीदें हैं. केंद्रीय बजट में शिक्षा के हालातों को सुधारने के लिए राज्य को करीब 1500 करोड़ की जरूरत होगी. जिसको लेकर कुछ प्रस्ताव उत्तराखंड सरकार की तरफ से केंद्र को भेजा जा चुका है. इसमें स्कूली व्यवस्था के आधारभूत ढांचे को भी बदलने की जरूरत है.

पढे़ं-Budget 2019: वित्त मंत्री से क्या है घर की 'वित्त मंत्री' को उम्मीद, काफी खास होगा मोदी 2.0 का बजट

उत्तराखंड में स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी एक बड़े बजट की जरूरत है. जिसको बिना केंद्र की मदद के पूरा नहीं किया जा सकता. राज्य में जिला स्तर पर अस्पतालों की सुदृढ़ व्यवस्था करने साथ ही केंद्रीय योजनाओं के बजट में भी बढ़ोतरी करने की जरूरत है. जिसमें करीब 1000 करोड़ से ज्यादा की जरूरत राज्य को होगी.

उत्तराखंड के ऊर्जा विभाग से जुड़े कामों को भी केंद्र से मदद की दरकार है. इस क्षेत्र में जल विद्युत परियोजनाओं से जुड़े कामों में तेजी लाने के लिए केंद्र से बजट की उम्मीद लगाई जा रही है सड़कों को बेहतर करने के लिए भी उत्तराखंड को केंद्र से मदद की खासा जरूरत है, इसमें करीब 3300 करोड़ रुपए के जरिए राज्य की विभिन्न सड़कों को सुधारा जा सकता है. साथ ही कुछ नए प्रस्तावों पर भी तेजी लाई जा सकती है.

उत्तराखंड के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट एक बड़ा प्रोजेक्ट है. जिसमें केंद्र की भूमिका को बढ़ाया जाना बेहद जरूरी है. फिलहाल 50-50 प्रतिशत की आर्थिक रूप से भागीदारी को उत्तराखंड वहन नहीं कर सकता. जिसके लिए केंद्र द्वारा 90% भुगतान किए जाने के बाद राज्य को राहत मिल सकती है.

नमामि गंगे योजना के तहत स्वीकृत विभिन्न 21 परियोजनाओं के लिए भी बजट के प्रावधान की जरूरत है. साथ ही कुछ नई योजनाओं को भी जल्द शुरू करने की दरकार है. इसमें सीवरेज सिस्टम को बेहतर करने के लिए भी केंद्रीय बजट में कोई सौगात मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है.

राजधानी देहरादून में मेट्रो प्रोजेक्ट पर लंबे समय से काम चल रहा है. हालांकि पहले ही इस योजना के लिए अंतरराष्ट्रीय संस्थानों समेत केंद्र की मदद ली जा रही है. लेकिन उत्तराखंड पर वित्तीय भार को कम किए जाने की जरूरत है. ऋषिकेश कर्णप्रयाग समेत दूसरी रेल लाइनों के विकास कार्यों में भी तेजी लाने की जरूरत है.

इसी तरह कृषि सेक्टर में भी केंद्र को विशेष ध्यान देने की जरूरत है. मौजूदा बजट में उत्तराखंड में कृषि को बढ़ावा देने के लिए एक खास पैकेज दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है. राज्य कृषि विकास के लिए करीब 1500 करोड़ रुपए तक की जरूरत है. जिनके लिए प्रस्ताव भी भेजे जा चुके हैं.

उत्तराखंड कृषि मंत्री बताते हैं कि राज्य में आर्थिक संसाधन बेहद कम हैं. ऐसे में केंद्र से एक विशेष पैकेज की जरूरत है. सरकार भी इस बार बजट में उत्तराखंड को एक बड़ा विशेष पैकेज मिलने की उम्मीद पाल रही है. जिससे उत्तराखंड की आर्थिकी को मजबूत किया जा सके.

Last Updated : Jul 1, 2019, 7:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details