देहरादून:5 जुलाई को संसद में 2019-20 का आम बजट पेश किया जाएगा. जिसे लेकर हर बार की तरह इस बार भी आम जनता को बजट से कई तरह की उम्मीद है. मोदी 2.0 सरकार का ये बजट इस बार कई मायनों में खास होने वाला है. इस बजट की खास बात ये है कि इस बार निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. वे देश की पहली महिला स्वतंत्र वित्त मंत्री हैं. जिसके कारण आम महिलाओं और गृहणियों को इस बजट से खासी उम्मीदें हैं.
5 जुलाई को पेश होने जा रहे आम बजट को लेकर ईटीवी भारत ने राजधानी देहरादून कि गृहणियों से खास बातचीत की. बजट को लेकर अपनी उम्मीदें साझा करते हुए गृहणियों ने कहा कि इस बार एक महिला वित्त मंत्री बजट पेश कर रहीं हैं. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि इस बार आम बजट में रोजमर्रा की जरूरत की चीजें जैसे आटा, दाल, चावल और रसोई गैस की कीमतों पर ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वित्त मंत्री महिलाओं की जरूरतों का जरूर ख्याल रखेंगी.
पढ़ें-राहत भरी खबर: चोराबाड़ी झील से केदारनाथ धाम को नहीं कोई खतरा, विशेषज्ञों ने पहुंचकर की जांच