उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, बाइक रैली के जरिए दिखाएंगी शक्ति प्रदर्शन - बीजेपी बाइक रैली

संगठन मंत्री शिव प्रकाश ने कहा कि भारतीय वायु सेना में पाकिस्तान की सीमा में घुसकर उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है. सेना की इस कार्रवाई के बाद भारत अब अमेरिका और इजराइल के बराबर खड़ा हो गया है.

संगठन मंत्री शिव प्रकाश

By

Published : Feb 28, 2019, 4:03 AM IST

नैनीताल: लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कभी भी हो सकता है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में लगे हुए है. बीजेपी भी इन दिनों अपने कार्यकताओं में जोश भरने का काम कर रही है. इसके लिए बीजेपी जल्द ही बाइक रैली निकालने जा रही है, जहां वो सड़क पर शक्ति प्रदर्शन करेगी.

बाइक रैली की तैयारियों को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश ने बुधवार को नैनीताल में पार्टी कार्यकताओं के साथ समीक्षा बैठक की और आगे की रणनीति पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव के लिए 2 महीने पहले ही रोड मैप तैयार कर लिया था. बीजेपी देशभर की 4120 विधानसभा में बाइक रैली निकाल रही है. जिसमें हर बूथ से 5 हजार बाइक शामिल होगी. प्रत्येक बाइक पर 2 होगे, जो जनता घर-घर जाकर जनता को केंद्र सरकार उपलब्धियां बताएंगे.

पार्टी में चुनाव के समय होने वाली अंतर्कलह को लेकर शिव प्रकाश ने कहा कि पार्टी के अंदर कोई नाराज नहीं है. सभी कार्यकर्ता उत्साहित है. एक बार फिर देश नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगा.

पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब
संगठन मंत्री शिव प्रकाश ने कहा कि भारतीय वायु सेना में पाकिस्तान की सीमा में घुसकर उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है. सेना की इस कार्रवाई के बाद भारत अब अमेरिका और इजराइल के बराबर खड़ा हो गया है. पीएम मोदी ने पाकिस्तान को साफ कर दिया है कि सरकार जवानों की शहादत बेकार नहीं जाने देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details