नैनीताल: लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कभी भी हो सकता है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में लगे हुए है. बीजेपी भी इन दिनों अपने कार्यकताओं में जोश भरने का काम कर रही है. इसके लिए बीजेपी जल्द ही बाइक रैली निकालने जा रही है, जहां वो सड़क पर शक्ति प्रदर्शन करेगी.
बाइक रैली की तैयारियों को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश ने बुधवार को नैनीताल में पार्टी कार्यकताओं के साथ समीक्षा बैठक की और आगे की रणनीति पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव के लिए 2 महीने पहले ही रोड मैप तैयार कर लिया था. बीजेपी देशभर की 4120 विधानसभा में बाइक रैली निकाल रही है. जिसमें हर बूथ से 5 हजार बाइक शामिल होगी. प्रत्येक बाइक पर 2 होगे, जो जनता घर-घर जाकर जनता को केंद्र सरकार उपलब्धियां बताएंगे.