उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

कोटद्वार: 194 पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना, रिजर्व में रखी गई 352 EVM मशीनें - कोटद्वार समाचार

कोटद्वार विधानसभा के लिए 123, लैंसडाउन के लिए 30 और यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के लिए 41 पोलिंग पार्टी समेत कुल 194 पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं. वहीं, सभी अधिकारियों के पास अतिरिक्त ईवीएम मशीन रहेगी जिससे किसी भी पोलिंग स्टेशनों पर ईवीएम में दिक्कत होने पर उसे तत्काल बदली जा सके.

मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना

By

Published : Apr 10, 2019, 3:08 PM IST

कोटद्वारः लोकसभा चुनाव को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है. उत्तराखंड में गुरुवार को मतदान होने हैं. इसी को लेकर पोलिंग पार्टियां मतदान स्थलों के लिए रवाना हो गई है. इसी क्रम में बुधवार को 194 पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं. सभी पोलिंग पार्टियां देर शाम तक मतदेय स्थलों तक पहुंच जाएंगी. वहीं, निर्वाचन विभाग ने 352 ईवीएम मशीन रिजर्व में रखे हैं.

जानकारी देते एसके बरनवाल.

गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के लिए बुधवार को सहायक निर्वाचन अधिकारी ने राजकीय महाविद्यालय से सभी पोलिंग पार्टियों को रवाना किया. बता दें कि कोटद्वार, लैंसडाउन और यमकेश्वर विधानसभा में 428 पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. जिसमें मंगलवार को 234 पोलिंग पार्टियों मतदान स्थल की ओर निकलीं, जबकि बुधवार को कोटद्वार विधानसभा के लिए 123, लैंसडाउन के लिए 30 और यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के लिए 41 पोलिंग पार्टी समेत कुल 194 पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं. वहीं, सभी अधिकारियों के पास अतिरिक्त ईवीएम मशीन रहेगी जिससे किसी भी पोलिंग स्टेशनों पर ईवीएम में दिक्कत होने पर उसे तत्काल बदली जा सके.

ये भी पढ़ेंःनिर्वाचन विभाग की गाड़ी में मिली 'मैं भी चौकीदार' की टोपी, कांग्रेसियों ने किया हंगामा

वहीं, उप निर्वाचन अधिकारी एसके बरनवाल का कहना है कि सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट फील्ड में तैनात रहेंगे. सभी के पास अलग से अतिरिक्त ईवीएम मशीन और वीवीपैट मशीन दी गई है. उन्होंने बताया कि सभी एसडीएम और अधिकारीगण फील्ड में लगातार सक्रिय रहेंगे. दूरस्थ पोलिंग पार्टियों को अतिरिक्त एक मुख्य ईवीएम और एक अतिरिक्त ईवीएम मशीन दी गई है. जिससे कोई पोलिंग बाधित न हो. साथ ही बताया कि जिले में ईवीएम और वीवीपैट मशीनें आवश्यकतानुसार वितरित की गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details