देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस जीत सुनिश्चित करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही. इसी कड़ी में आज नैनीताल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में आज पीएम मोदी रुद्रपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसे सियासी मायनों में काफी अहम माना जा रहा है. पीएम मोदी की इस सभा से नैनीताल लोकसभा सीट के साथ ही अल्मोड़ा और यूपी के वोटरों को साधने की कोशिश की जा रही है.
देवभूमि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी वोटरों को रिझाने के लिए हर हथकंडे अपना रहे हैं. वहीं बीजेपी चुनावी रणनीति में कांग्रेस के आगे रहना चाहती है और मोदी लहर के सहारे अपनी चुनावी वैतरणी पार करना चाहती है. लेकिन राजनीति की बिसात कब करवट बदल लें ये किसी को मालूम नहीं होता. इसलिए दोनों ही पार्टियां वोटरों के मूड के हिसाब से लोगों के बीच जा रही हैं. वहीं पीएम मोदी ऊधम सिंह नगर से सटे यूपी से पहुंचने वाले हजारों लोगों को संबोधित करेंगे.
नैनीताल लोकसभा सीट से कांग्रेस ने पूर्व सीएम हरीश रावत को प्रत्याशी बनाया है. जो कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार हैं. वहीं बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष को प्रत्याशी बनाया है. जहां एक ओर हरीश रावत की लोगों में तो वहीं अजय भट्ट की संगठन में पकड़ मजबूत मानी जाती है. पिछले विधानसभा चुनाव में दोनों ही दिग्गज नेता विधायक का चुनाव हार चुके हैं. इसलिए इस बार लोकसभा चुनाव दोनों ही नेताओं के भविष्य का फैसला करेगा. वहीं बीजेपी चुनावी समर में पीएम मोदी की सभा से वोटरों को अपने पक्ष में करने की जुगत में लगी हुई हैं. वहीं कांग्रेस भी लगातार अपनी रणनीति को बदल रही है. ये तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा कि पीएम मोदी की रैली बीजेपी प्रत्याशियों को बढ़त दिला पाती है या नहीं?
अहम माना जा रहा पीएम मोदी का रुद्रपुर दौरा, रैली से कुमाऊं वोटरों को साधने की कोशिश - लोकसभा चुनाव 2019
देवभूमि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी वोटरों को रिझाने के लिए हर हथकंडे अपना रहे हैं. वहीं बीजेपी चुनावी रणनीति में कांग्रेस के आगे रहना चाहती है और मोदी लहर के सहारे अपनी चुनावी वैतरणी पार करना चाहती है. लेकिन राजनीति की बिसात कब करवट बदल लें ये किसी को मालूम नहीं होता.
अहम मानी जा रही पीएम मोदी की चुनावी रैली.