देहरादून:यूपी और उत्तराखंड के पूर्व सीएम एनडी तिवारी के पुत्र रोहित शेखर तिवारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. रोहित की शादी बीते साल मई में इंदौर की रहने वाली अपूर्वा शुक्ला के साथ हुई थी. नई दिल्ली के पांच अशोका रोड स्थित आनंदा भवन में यह विवाह समारोह आयोजित हुआ था. जिसमें सीएम त्रिवेंद्र सिंह, पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, यूपी की मंत्री रीता बहुगुणा जोशी आदि ने शिरकत की थी.
एक साल भी नहीं रहा रोहित और अपूर्वा का साथ, 18 मई को लिए थे सात फेरे - हार्ट अटैक
अपूर्वा और रोहित दोनों ने सुप्रीम कोर्ट में वकालत की थी. दोनों की मुलाकात सुप्रीम कोर्ट में ही हुई थी. इसके बाद दोनों परिवारों में रिश्ते को लेकर चर्चा चली और 11 मई 2018 को रोहित और अपूर्वा शादी के बंधन में बंध गए.
nd tiwari son rohit shekhar got married in last year
40 साल की उम्र में रोहित शेखर तिवारी इस दुनिया को अलविदा कह गए. उत्तराखंड के पूर्व सीएम एनडी तिवारी के पुत्र रोहित शेखर तिवारी का उनके हौज खास स्थित आवास पर हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी. जिसके बाद रोहित तिवारी को साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Last Updated : Apr 16, 2019, 11:17 PM IST