रुद्रपुर: ट्रांजिट कैम्प थाना के राजा कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना मामला सामने आई है. जहां पति ने पत्नी की हत्या कर दी और शव को काट कर कट्टे में भरकर घर से रफू चक्कर हो गया. वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जबकि आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है.
पती ने की पत्नी की हत्या. पढ़ें-उत्तरकाशी: छात्र की मौत के बाद से गांव में तनाव, पुलिसबल तैनात
ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. यही नहीं हत्या करने के बाद वह पत्नी के शव को क्षत-विक्षत कर कट्टे में भर घर से फरार हो गया. पुलिस के अनुसार महिला और उसका पति ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र के राजा कॉलोनी में रहते थे. आसपास के लोगों के अनुसार आरोपी प्रेमपाल उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और कुछ समय पहले ही बागेश्वर से महिला के साथ रुद्रपुर पहुंचा था. जहां पर वे किराए के मकान में रह रहे थे. घटना का तब पता चला जब देर शाम पड़ोसी मार्केट जाने के लिए निकला तो उसने बगल के रूम से खून बाहर आता देखा. जिसके बाद घटना की जानकारी मकान मालिक और थाना पुलिस को दी गयी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोलकर देखा तो एक कट्टे में खून से लथपथ शव मिला, जिसे क्षत विक्षत किया गया था. पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर इस घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों दी. घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी बरिंदर जीत सिंह, एसपी क्राइम प्रमोद कुमार, सीओ सिटी हिमांशु शाह भी मौके पर पहुंच गए. पूछताछ के दौरान पता चला कि महिला का विवाह हाल ही में हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
वहीं एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टीया महिला की हत्या उसके पति द्वारा की गई है. पति मौके से फरार चल रहा है. उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, साथ ही मृतका और उसके पति की डिटेल निकालने का प्रयास किया जा रहा है.