हरिद्वार: जिला पुलिस नशा तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाए हुए है. इसी कड़ी में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया हैं. हरिद्वार शहर में देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार हुए हैं. जबकि कनखल में स्मैक के साथ दो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
पुलिस ने बताया कि चरण सिंह व सर्वेश को भृगु आश्रम के पास से 47 देसी शराब के पव्वों के साथ गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी भूपतवाला के रहने वाले हैं. वहीं, कनखल में दो लोगों को स्मैक व इलेक्ट्रोनिक तराजू के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों में एक मूलरूप से यूपी के सहारनपुर तथा दूसरा जगजीतपुर का निवासी है.