UP Election 2022: योगी सरकार के 5 साल को लेकर यह बोले डॉक्टर्स, देखिए वीडियो - varanasi assembly election
वाराणसीः यूपी में 4 चरणों का चुनाव खत्म हो चुका है. आज 27 फरवरी को पांचवें चरण का चुनाव चल रहा है. ऐसे में 7 मार्च को सातवें और अंतिम चरण का चुनाव होना बाकी है. वाराणसी में भी सातवें चरण में वोट पड़ेगा. ETV भारत की टीम लगातार उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर जनता का मूड जान रही है. इसी क्रम में ETV भारत वाराणसी में धरती के भगवानों के बीच पहुंची. जहां डॉक्टर्स से जाना कि इन 5 सालों में क्या कुछ बदला है. सरकार ने मेडिकल फील्ड में जो दावे किए थे उसे पूरा कर पाए हैं या फिर फेल हैं. देखें रिपोर्ट...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST