घाघरा नदी के रौद्र रूप से टूटा रिंग बांध, भारी तबाही की आशंका
आजमगढ़: घाघरा नदी ने अपना रौद्र रूप दिखना शुरू कर दिया है. शुक्रवार की दोपहर घाघरा नदी के पानी दबाव के चलते नैनीजोर के समीप रिंग बांध टूट जाने के बाद मुख्य बांध पर ओवरफ्लो होने लगा है. इससे महुला गढ़वड़ बंधे पर दबाव बढ़ गया है. रिंग बांध टूटने से प्रशासन में हडकंप मच गया है. जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद के साथ भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ भी गुरूवार को मौके पर पहुंचे थे तब उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए थे कि किसी भी हालत में रिंग बांध नहीं टूटना चाहिए लेकिन, पानी के तेज दबाव से अचानक बांध टूट गया.