उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सोनभद्र में शादी के मंडप से सीधे परीक्षा देने पहुंची दुल्हन

By

Published : May 27, 2022, 10:13 PM IST

सोनभद्र: घोरावल तहसील की सीमा से सटे मध्य प्रदेश के गढ़वा के खैदार गांव की रहने वाली जुड़ावती वैश्य शाहगंज के कुशहरा स्थित श्री प्रमोद जी महिला महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है. परिवार के लोगों ने पढ़ाई के दौरान ही उसकी शादी तय कर दी. शादी की तारीख गुरुवार 26 मई पक्की की गई. इसी बीच छात्रा के तृतीय वर्ष की परीक्षा की तिथि भी 27 मई को निर्धारित हो गयी. छात्रा के पिता लालजी वैश्य के मुताबिक छात्रा जुड़ावती ने उनसे कहा, कि शादी की तिथि भले ही निर्धारित हो गयी हो, लेकिन वह परीक्षा नहीं छोड़ेगी. अगर परीक्षा छूट गयी तो उसकी पूरे साल की मेहनत बर्बाद हो जाएगी.महाविद्यालय में मौजूद अन्य छात्राओं ने उसका स्वागत किया। परीक्षा समाप्त होने के बाद महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य डॉ मनोरमा मिश्रा व प्रबंधक डॉ सुधीर कुमार मिश्र ने पूरे सम्मान के साथ दुल्हन बनी छात्रा की विदाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details