UP Election 2022: मंत्री के सामने बेबस दिखा प्रशासन, चुनाव आयोग के निर्देशों की उड़ी धज्जियां
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में इस बार कोरोना को देखते हुए चुनाव आयोग ने रैली-नुक्कड़ सभा पर पाबंदी लगा रखी है, लेकिन शायद सत्ता के मंत्रियों के लिए यह बातें मायने नहीं रखती. जहां केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेश पासी ने तो सभी निर्देशों की धज्जियां उड़ाकर इस बात के संकेत दिए हैं. मंत्री सुरेश पासी जगदीशपुर सुरक्षित सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. सोमवार को वो विधानसभा क्षेत्र के बाजार शुकुल में लाव लश्कर के साथ सड़कों पर निकले. जहां करीब 500 भगवा धारी समर्थकों के साथ वो क्षेत्र में कैंपेन कर रहे थे. वहीं आयोग के आदेशों का मखौल भी उड़ रहा था.