मिस इंडिया 2018 अनुकृति व्यास ने ईटीवी भारत के मोबाइल ऐप को किया डाउनलोड - 2018 मिस इंडिया अनुकृति व्यास ने ईटीवी भारत मोबाइल एप किया डाउनडोल
आईआईटी कानपुर के वार्षिकोत्सव अंतराग्नि में 2018 मिस इंडिया अनुकृति व्यास ने बतौर जज शिरकत की. इस दौरान अनुकृति ने ईटीवी भारत के मोबाइल एप की न केवल सराहना की बल्कि इसे डाउनलोड भी किया. अनुकृति ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ईटीवी भारत वन नेशन वन ऐप बहुत अच्छा काम कर रहा है. मैंने इसे देखा है. इसीलिए मैने इसे डाउनलोड भी किया है.
Last Updated : Oct 19, 2019, 11:54 PM IST