उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Open Gym in Lucknow : 100 पार्कों में 12.60 लाख की लागत से बने ओपन जिम, विधायक ने कही यह बात

By

Published : Feb 20, 2023, 9:14 PM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के 100 पार्कों में 12.60 लाख की लागत से ओपन जिम का निर्माण किया गया है. अलीगंज के सेक्टर क्यू स्थित महाराणा प्रताप उद्यान पार्क में शहर के विभिन्न शहरों में बनाए गए ओपन जिम का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में विधायक नीरज बोरा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे भाजपा नेता नीरज सिंह, पूर्व मेयर संयुक्ता भाटिया और भारतीय जनता पार्टी के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. बता दें, राजधानी लखनऊ में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत तमाम कार्य किए जा रहे हैं. इसी क्रम में एक कदम आगे बढ़ते हुए पार्कों को ओपन जिम की तरह डेवलप किया जा रहा है. इन जिम का रखरखाव नगर निगम की ओर से किया जाएगा. इससे पहले राजधानी लखनऊ के सभी 110 वार्ड में हेल्थ एटीएम लगाए गए हैं. कार्यक्रम में पहुंचे विधायक नीरज बोरा ने कहा कि सरकार लगातार लोगों को बेहतर जीवनशैली उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है. जिस क्रम में अब ओपन जिम का कांसेप्ट शुरू किया जा रहा है. सेहत समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इसीलिए आम जनता को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ओपन जिम का कांसेप्ट लागू किया गया है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details