फर्रुखाबाद न्यायालय संघ के कर्मचारियों ने निकाला जुलूस, सीएम से की ये मांग
फर्रुखाबाद में अधीनस्थ न्यायालय कार्मिकों की सेवा संबंधी गंभीर समस्याओं के निस्तारण की मांगो को लेकर रविवार को दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ ने जुलूस निकाला. यह जुलूस जिलाध्यक्ष ऋषि यादव के नेतृत्व में किया. वहीं, शान्तिपूर्ण तरीके से पदयात्रा भी निकाली गई. यह पदयात्रा जनपद न्यायालय से कलेक्ट्रेट तक निकाली गई. इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी गंभीर समस्याओं का ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए डीएम सौंपा है. बता दें कि दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ, शाखा, फर्रुखाबाद ने सचिवालय के न्याय अनुभाग में कई वर्षो से लम्बित पत्रावलियों के निस्तारण की बात मुख्यमंत्री को प्रेषित किए गए ज्ञापन में कही हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST