उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

दिव्यांग युवक ने की सांड की सवारी, गले में पोस्टर डालकर बोला- मैं यहीं से कूद जाऊंगा

By

Published : Dec 26, 2022, 11:11 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST

घोड़े, ऊंट, हाथी और खच्चर की सवारी आपने अनेकों बार देखी होगी, लेकिन क्या आपने कभी सांड की सवारी देखी है? जी हां, संभल जिले में एक दिव्यांग युवक ने छुट्टा सांड पर सवारी कर सनसनी फैला दी. युवक सांड पर बैठकर उसके साथ छेड़छाड़ करता है, इसके बावजूद सांड शांत रहता है. इस सांड की सवारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो चंदौसी कोतवाली के मौहल्ला चुन्नी का बताया जा रहा है, जहां इस शहर का एक दिव्यांग युवक गर्दन में एक फटा बैनर टांगकर सांड की सवारी करता है. इस दौरान सांड़ के ही ऊपर बैठकर युवक ने मौहल्ले के ही सभासद पद के संभावित प्रत्याशी को गाली दी. इतना ही नहीं उसने कहा कि वो वहीं से कूद जाएगा. इस दौरान जहां मौजूद लोग युवक की जान गंवाने वाली शैतानी भरी करतूत को देखते रहे. आपको बता दें कि 2018 को यह दिव्यांग युवक उस समय सुर्खियों में बना था, जब एक बीजेपी नेता ने इस युवक के मुंह में डंडा घुसेड़ दिया था, जिसके बाद अखिलेश यादव ने युवक को सपोर्ट करने की बात कही थी. नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details