चलती कार बनी आग का गोला, भाजपा नेता ने कार से कूदकर बचाई जान - मथुरा खबर
मथुरा जिले के मांट थाना क्षेत्र के पानी गांव रोड पर चलती कार में अचानक आग लग गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग से कार जलकर राख हो चुकी थी. जानकारी के अनुसार सुरीर कस्बे के रहने वाले विकास रावत भारतीय जनता पार्टी में जिला कार्यकारिणी सदस्य हैं .विकास पार्टी कार्य से मथुरा गए थे रात को वापस अपने घर जा रहे थे इसी दौरान पानी गांव रोड पर अचानक आग लग गई. गनीमत रही कि उन्होंने समय रहते कार से कूदकर अपनी जान बचा ली.