उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रोटी बैंक के संस्थापक किशोर कांत की मौत के 24 घंटे बाद पत्नी ने संभाला कार्यभार

रोटी बैंक के संस्थापक किशोर कांत की मौत के 24 घंटे बाद पत्नी निहारिका ने कार्यभार संभाल लिया है. हालांकि निहारिका इस समय कोरोना पॉजिटिव हैं और होम आइसोलेशन में हैं.

wife niharika took over charge of roti bank
किशोर कांत की पत्नी निहारिका.

By

Published : May 8, 2021, 2:31 PM IST

वाराणसी: कोरोना संक्रमण के बढ़ते दौर के साथ बहुत से लोगों ने अपनों को गंवाया है. किसी का बेटा गया है तो किसी का पति, लेकिन मुश्किल की इस घड़ी में अपनों की जिंदगी खोने के बाद भी बहुत से लोग न सिर्फ आज भी लोगों के लिए एक प्रेरणा बने हुए हैं, बल्कि दुनिया से रुखसत हो चुके उन अपनों के सपने को पूरा कर रहे हैं, जिन्होंने जीवित रहते हुए समाज की खातिर पूरा जीवन ही न्योछावर कर दिया था. ऐसे ही थे राष्ट्रीय रोटी बैंक के संस्थापक किशोर कांत तिवारी. किशोर की हाल ही में कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई, लेकिन किशोर की मौत के बाद उनका परिवार टूटा नहीं, बल्कि उनकी पत्नी निहारिका ने परिवार के अन्य सदस्यों और दोस्तों के साथ मिलकर किशोर के सपने को पूरा करने की ठान ली. निहारिका ने पति की मौत के अगले ही दिन से रोटी बैंक के मिशन को न सिर्फ जारी रखा बल्कि अपने पति के उस सपने को भी पूरा करने की ठान ली, जो उन्होंने जीते जी देखा था कि कोई भी भूखा न रहे.

रोटी बैंक के संस्थापक किशोर कांत.

पति की मौत के अगले की ही दिन से शुरू किया सेवा कार्य
दरअसल, राष्ट्रीय रोटी बैंक के संस्थापक किशोर कांत की कोरोना संक्रमण के चलते 15 अप्रैल को मौत हो गई थी. किशोर की मौत के बाद गलियों, सड़कों पर हर रोज जीवन यापन करने वाले सैकड़ों लोगों के सामने रोटी का संकट खड़ा हो गया था क्योंकि किशोर हर रात सैकड़ों पैकेट बांधकर सड़कों पर निकलते थे और भूखों को खाना खिलाते थे, लेकिन उनकी पत्नी निहारिका ने पति के निधन के 24 घंटे बाद ही 16 अप्रैल से पति की जिम्मेदारियों को कंधे पर ले लिया. रोटी बैंक के अन्य सहयोगियों को फील्ड में खाना बांटने भेज दिया. वहीं किशोर के मित्र रोशन पटेल को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई वे नेपाल से नौकरी छोड़कर काशी चले आये.

ये भी पढ़ें:जयंती विशेष: उम्र के अंतिम पड़ाव तक 'अप्पाजी' को था गुड़ियों का बेहद शौक

निहारिका का कहना है कि 15 अप्रैल को मेरे पति ने मेरे गोद में ही दम तोड़ा. उन्होंने हर-हर महादेव कहते हुए मुझसे वादा लिए कि मेरे जाने के बाद सेवा कार्य बंद नहीं होना चाहिए. सैकड़ों भूखे लोग रोटी बैंक के लोगों का इंतजार अस्पतालों, सड़को, घाटों, रेलवे स्टेशन पर करते हैं. मैंने दाह संस्कार के बाद ही निर्णय लिया कि 16 तारीख से फिर से प्रसाद बनाना शुरू कर दिया जाएगा. इस बात को सुनकर कई लोगों ने ताना भी दिया कि पति को मरे 24 घंटे भी नहीं बीते, खाना बंटवाएगी. लेकिन मैंंने इसकी परवाह नहीं की और अपने पति को दिए हुए अंतिम वादे को पूरा करने के लिए जी जान से जुट गई.

खुद भी है वायरस की चपेट में
किशोर की पत्नी निहारिका बताती हैं कि उनकी शादी 2018 में हुई थी. बीएचयू से ही मैंने पीजी किया है. 2017 में किशोर ने अस्सी घाट पर एक भूखे को कचरे से उठा कर खाना खाते देखा था. उसी दिन से उन्होंने शादी, बर्थ डे किसी के यहां होता तो बचा खाना ले जाकर जरूरतमंदों में बांटना शुरू कर दिए थे. धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर लोगों का सपोर्ट मिलता गया और इसी साल उन्होंने रोटी बैंक बनाया. पति की सेवा करते करते निहारिका भी खुद कोविड पॉजिटिव हुईं हैं और अभी आइसोलेशन में हैं. उनका कहना है कि मैं जल्द ही स्वस्थ होकर किशोर की जगह खुद प्रसाद बांटने जाऊंगी. उनके आखरी सपने को मैं साकार करूंगी और कभी ये कार्य बंद नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details