उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसीः ओलंपियन विवेक सिंह मिनी स्टेडियम में सजी सब्जी मंडी, खिलाड़ियों के लिए बना सिरदर्द

वाराणसी के ओलंपियन विवेक सिंह मिनी स्टेडियम में सब्जी मंडी शिफ्ट करने के बाद खिलाड़ियों में काफी रोष व्याप्त है. खिलाड़ियों का कहना है कि शासन इस पर ध्यान नहीं दिया तो हम लोग धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.

वाराणसी के लालपुर स्टेडियम में बना सब्जी मंडी.
वाराणसी के लालपुर स्टेडियम में बना सब्जी मंडी.

By

Published : Jun 6, 2020, 6:05 PM IST

वाराणसी: जिले के ओलंपियन विवेक सिंह मिनी स्टेडियम में सब्जी मंडी लगाने से खिलाड़ियों में रोष व्यप्त है. खिलाड़ियों का कहना है कि अगर सब्जी मंडी नहीं हटाई गई तो हमलोग धरना देने के लिए बाध्य होंगे.

कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया था. लॉकडाउन के बाद अनलॉक 1.0 की प्रकिया कुछ नियम और शर्तों के साथ शुरू कर दी गई. लेकिन शिवपुर के विवेक सिंह ओलंपियन मिनी स्टेडियम का खस्ता हाल है. लॉकडाउन के बाद स्टेडियम में बच्चे खेलते थे और प्रेक्टिस करते थे. लेकिन लॉकडाउन के बाद स्टेडियम में सब्जी मंडी शिफ्ट कर दी गई है.

बता दें कि लालपुर का शिवपुर स्टेडियम अब ओलंपियन विवेक सिंह के नाम से जाना जाता है. यहां हर रोज बड़ी संख्या में खिलाड़ी प्रैक्टिस करने आते हैं. ऐसे में स्टेडियम में सब्जी मंडी सजने के बाद से इनका खेल प्रभावित हो रहा है.

शिवपुर ने दिया है कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्लेयर
बता दें कि शिवपुर स्टेडियम से कई खिलाड़ी देश के लिए अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया है. सब्जी मंडी को लेकर खिलाड़ियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया और सब्जी मंडी स्टेडियम से हटाने की मांग की है. साथ ही कहा है कि अगर जिला प्रशासन और शासन इसपर ध्यान नहीं दिया तो हमलोग धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details