उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बालू खनन मामले में वायरल ऑडियो पर हुई कार्रवाई, दारोगा सहित तीन निलबिंत

वाराणसी अवैध खनन मामले में वायरल हुए ऑडियो मामले में दारोगा समेत तीन पुलिस कर्मी संदिग्ध पाए गए हैं. जिनको निलंबित कर दिया गया है.

वाराणसी में दारोगा सहित तीन निलबिंत
वाराणसी में दारोगा सहित तीन निलबिंत

By

Published : Jan 15, 2022, 11:02 PM IST

वाराणसी : अवैध खनन मामले में वायरल हुए ऑडियो मामले में जांच चल रही है. वहीं, जांच में प्रथम दृष्टया दारोगा समेत तीन पुलिस कर्मी संदिग्ध पाए गए हैं. जिनको निलंबित कर दिया गया है. यह मामला जिले के राजातालाब थाना के मातलदेई चौकी की है.

दरअसल क्षेत्र में हो रही अवैध खनन को लेकर सिपाही एवं दीवान की ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे मामले को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच कराई है. जांच में प्रथम दृष्टया भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की गई है.

बता दें, वाराणसी के राजा तालाब थाना क्षेत्र अंतर्गत मातलदेई चौकी पर तैनात उप निरीक्षक उमेश राय, मुख्य आरक्षी दयानंद यादव एवं आरक्षी शशिपाल का बालू खनन को लेकर 2 दिन पहले एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें ₹2000 लेने की बात कहीं गई थी. ऑडियो वायरल होने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा ऑडियो की जांच कराई गई. ऑडियो में प्रथम दृष्टया संदिग्ध पाए जाने पर निलंबित करने की कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़ें-बसपा नेता ने टिकट न मिलने पर लगाए आरोप, कहा-बसपा के पूर्व सांसद ने लिए थे 43 लाख रिश्वत


दरअसल, अवैध खनन में संलिप्त ट्रैक्टर और जेसीबी मालिकों से पैसे लेनदेन का पुलिसकर्मियों का दो ऑडियो वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में ट्रैक्टर व जेसीबी मालिकों से बातचीत करने वाले दीवान और सिपाही मातलदेई पुलिस चौकी के बताए जा रहे हैं. इसकी जांच एसपी ग्रामीण ने सीओ सदर अखिलेश राय को सौंपी है.

बता दें, इस समय मातलदेई, जक्खिनी, अखरी चौकी क्षेत्र में रात के समय मिट्टी खनन जोरों पर है. पुलिस भले ही दावा करें कि खनन नहीं हो रहा है, लेकिन ऑडियो वायरल में यह बात सामने आई है कि अवैध खनन में संलिप्त ट्रैक्टरों से दो-दो हजार रुपये वसूले जा रहे हैं. दीवान और सिपाही के बीच बातचीत में इसकी पुष्टि भी हुई है. यह भी ऑडियो में कहा जा रहा है कि गश्त छोड़कर सिर्फ ट्रैक्टरों पर निगाह रखो. ऑडियो वायरल होने के बाद से देहात के थानों में खलबली मची हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details