वाराणसी: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकास की बयार तो बह ही रही है. वहीं यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में शासन की मंशा के अनुरूप काशी के विकास में कहीं से कोई भी लापरवाही न बरती जाए, इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी लगातार इसकी मॉनिटरिंग करते है. यहां रहने वाले लोगों के साथ यहां आने वाले पर्यटकों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए विशेष प्लान तैयार किये जा रहे है. संयुक्त पुलिस कमिश्नर के. एजिलरसन ने ट्रैफिक पुलिस से जुड़े अधिकारी व पुलिसकर्मियों को एक साथ परेड ग्राउंड में रात मीटिंग करने के लिए बुलाया. वहीं रात परेड ग्राउंड में मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ संयुक्त पुलिस कमिश्नर ने काशी को जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से बातचीत कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
संयुक्त पुलिस कमिश्नर मुख्यालय एवं अपराध के. एजिलरसन ने बताया कि काशी बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है. टूरिस्ट स्पॉट और धार्मिक स्थल है. यहां पर्यटक रोज़ बढ़ते ही जा रहे है. इसके साथ वाहनों की संख्या भी बढ़ रही है. एक दो साल पहले कुछ और स्थिति थी, अब कुछ और है. ट्रैफिक पुलिसकर्मी को किस तरह से इम्प्रूव करना है. जनता का विश्वास कैसे जितना है, कैसे लोगों के साथ जुड़कर उन्हें ट्रैफिक नियमों का पालन कराया जाए, इसकी चर्चा की गई. सभी ने विश्वास दिलाया है कि कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे.