उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: जिला प्रशासन ने यात्रियों में किया मास्क और साबुन का वितरण

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कैंट स्टेशन के आश्रयलय में बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए एसडीएम सदर ने मास्क, साबुन और गमछा का वितरण कराया, जिससे कि लोग साफ-सफाई का विशेष ध्यान रख सकें.

जिला प्रशासन ने मास्क का किया वितरण
जिला प्रशासन ने मास्क का किया वितरण

By

Published : Apr 7, 2020, 7:39 AM IST

वाराणसी: कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के लिए लोगों से लगातार घर में रहने की अपील की जा रही है. वहीं बाहर फंसे हुए लोगों के लिए सरकार, प्रशासन अन्य संस्थाए भी सहयोग करने में जुटी हैं. वाराणसी में जिला प्रशासन, सेना के जवान और आमजन गरीबों और असहायों की सेवा करने में जुटे हुए हैं.


यात्रियों का रखा जा रहा विशेष ध्यान
कैंट स्टेशन के आश्रयलय में सोमवार को एसडीएम सदर ने 35 लोगों में मास्क, साबुन और गमछा का विरतण किया. यहां प्रतिदिन प्रशासन व अन्य संस्थाएं, ठहरे हुए यात्रियों के लिए सुबह-शाम भोजन की भी व्यवस्था कराती हैं. वहीं रविवार को यात्रियों के लिए दरी और स्लीपर की भी व्यवस्था कराई गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details