उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी विकास प्राधिकरण की 126वीं बोर्ड बैठक संपन्न, कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा

वाराणसी विकास प्राधिकरण की आय में रिकॉर्ड बृद्धि, रामनगर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर महायोजना- 2031 को भी किया गया अनुमोदित, किराये पर उठी वी डी ए की सम्पत्तियों को ऑक्शन के द्वारा की जाएगी बिक्री.

वाराणसी विकास प्राधिकरण की बैठक संपन्न
वाराणसी विकास प्राधिकरण की बैठक संपन्न

By

Published : Dec 29, 2021, 2:13 PM IST

वाराणसी:वाराणसी विकास प्राधिकरण की 126वीं बोर्ड बैठक (Varanasi development authority meeting) मंगलवार को सम्पन्न हुई. बैठक में वाराणसी महानगर योजना 2031 को जहां अनुमोदित किया गया. वहीं, कई अन्य गंभीर मुद्दों पर भी मुहर लगी. इसके साथ ही वाराणसी विकास प्राधिकरण बोर्ड ने वर्तमान उपाध्यक्ष ईशा दूहन के नवीन कार्यशैली के परिणाम स्वरुप, प्राधिकरण की आय में हुई रिकॉर्ड बृद्धि के लिए उनकी मुक्तकंठ से प्रशंसा की गई.

वाराणसी के लोकप्रिय आयुक्त/अध्यक्ष की अध्यक्षता में पूर्वाह्न संपन्न हुई बैठक (Varanasi development authority meeting) में उपाध्यक्ष, सचिव, वित्त नियंत्रक, प्राधिकरण बोर्ड के सदस्यों अंबरीश सिंह भोला, डॉ बेदांती आदि के साथ प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से प्रतिभाग किया गया.

वाराणसी विकास प्राधिकरण की बैठक संपन्न

बोर्ड बैठक में सर्वप्रथम पिछली बोर्ड बैठक दिनांक 26 अगस्त, 2021 के कार्यवृत्त पुष्टि हेतु प्रस्तुत किया गया. जिसे बोर्ड की ओर से हेतु स्वीकार किया गया. तत्पश्चात पूर्व बोर्ड बैठक में प्रस्तुत विषय, लिए गए निर्णय तथा अनुपालन आख्या बोर्ड सदस्यों के समक्ष मदवार अवलोकन हेतु प्रस्तुत की गई, जिसे कुछ सुझावों/ प्रस्तावित संशोधनों के साथ स्वीकार किया गया. तत्पश्चात प्राधिकरण के विभिन्न विभागों की प्रगति आख्या बोर्ड के समक्ष रखी गयी एवं प्राधिकरण की वर्तमान वित्तीय स्थिति से बोर्ड को अवगत कराया गया.

इसे भी पढ़ें - जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने बदला पिता का नाम, जानें क्या रखा अब्बा का नाम

वर्तमान वित्तीय वर्ष में 329 नवीन शमन मानचित्र स्वीकृत किए गए। कुल 0 19.41 करोड़ शमन शुल्क आरोपित किया गया एवं 0 7.91 करोड़ जमा कराये गए। आलोच्य अवधि में गत वर्ष में 0 8.76 करोड़ शमन शुल्क आरोपित किया गया था एवं 0 5.23 करोड़ जमा कराए गए थे. इसके अतिरिक्त ऑनलाइन पोर्टल OBPAS पर वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल 105 मानचित्र स्वीकृत किए गए, जिनमें कुल 0 8.69 करोड़ शुल्क आरोपित किए गए तथा जमा कराए गए.

आलोच्य अवधि में गत वर्ष में ऑनलाइन पोर्टल पर कुल 64 मानचित्र स्वीकृत किए गए थे. जिसमें कुल 0 3.45 करोड़ शुल्क आरोपित/जमा कराये गए. वर्तमान उपाध्यक्ष के नेतृत्व एवं नवीन कार्यशैली के परिणाम स्वरुप, प्राधिकरण की आय में हुई रिकॉर्ड बृद्धि के कारण, बोर्ड सदस्यों ने उनकी मुक्तकंठ से सराहना की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details