वाराणसी : जनपद के लोहता क्षेत्र के गोपालपुर गांव में सोमवार सुबह डाउन रेलवे लाइन की पटरी पर दो अज्ञात व्यक्तियों के छत विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया. लोहता थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गए. पुलिस शवों की शिनाख्त में जुटी हुई है.
लोहता क्षेत्र के गोपालपुर एरिया में सुबह स्थानीय लोग टहलने के लिए रेलवे पटरी की तरफ गए थे. इस दौरान उन्हें दो अज्ञात व्यक्तियों के क्षत-विक्षत शव मिले. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मृतकों के बारे में आसपास पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी नहीं लग सकी.
लोहता थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी के अनुसार दोनों व्यक्तियों की उम्र 38 से 40 वर्ष के बीच है. दोनों भीख मांगने वाले प्रतीत होते हैं. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है. पुलिस शवों की शिनाख्त में जुटी हुई है.