वाराणसी: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 19 नवंबर को देव दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इस दौरान वाराणसी में यातायात बढ़ने से जाम की स्थिति उत्पन्न होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. जिसके दृष्टिगत आम जनमानस के सुगम आवागमन के लिए यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा ट्रैफिक प्लान एडवाइजरी जारी की गई है.
वहीं अपर पुलिस उपायुक्त यातायात दिनेश कुमार पुरी ने आम जनमानस से अपील की है कि आवागमन के लिए इस एडवाइजरी का पालन करते हुए वैकल्पिक एवं निर्धारित मार्गो का प्रयोग करें. जिससे उन्हें यातायात संबंधी किसी भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़े और अनावश्यक रुप से उनके अमूल्य समय का नुकसान न हो.
देखिए क्या है डायवर्जन प्लान-
- सुनारपुरा की तरफ से किसी भी प्रकार के वाहन को गोदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को भेलूपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.
- बेनिया से किसी भी प्रकार के वाहन को रामापुरा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को पियरी की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.
- रामापुरा से गोदौलिया की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को बेनिया/लक्सा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.
- गोदौलिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मैदागिन व दशाश्वमेध घाट की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को रामापुरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.
- मैदागिन चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को थाना चौक होते हुए गोदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को कबीर चौरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.
- वहीं सुजाबाद चौकी से चार पहिया व तीन पहिया वाहनों को राजघाट की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को रामनगर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो सामने घाट होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
- भदऊ चुंगी से भैसासुर घाट की तरफ किसी बड़े वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को रेलवे कॉलोनी के मैदान में पार्क कराया जाएगा.
- कज्जाकपुरा तिराहे से किसी भी प्रकार के बड़े वाहन राजघाट की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को चौकाघाट /आशापुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.
- वहीं गोलगड्डा से भदऊ चुंगी की तरफ किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को पीली कोठी की तरफ मोड़ दिया जाएगा जो नेशनल इंटर कॉलेज पीली कोठी में पार्क करेंगे.
- वहीं लकड़ी मंडी तिराहे से भदऊ चुंगी की तरफ किसी भी बड़े वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को संस्कृत यूनिवर्सिटी की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.
- चौका घाट चौराहा से भदऊ चुंगी की तरह बड़े वाहनों को जाने नहीं दिया जाएगा. इन वाहनों को ताड़ीखाना रोड अंधरापूल की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.
- बैंक ऑफ बड़ौदा तिराहा से अस्सी के तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को रविंद्रपुरी की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.
- ब्रॉडवे होटल तिराहा से किसी भी वाहन को अग्रवाल तिराहा के तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को विजया तिराहा के तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.
- भेलूपुर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सुनार पुरा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को रेवड़ी तालाब की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.