उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिजिटल हुए वाराणसी के हलवाई, बेच रहे हैं ऑनलाइन मिठाई

पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी अपने पान और स्वादिष्ट मिठाइयों के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है. लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना ने इन मिठाइयों की महक को फीका कर दिया. दरअसल कोरोना के डर से लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे, जिससे मिठाइयों की मांग में कमी आई है. वहीं इस कमी को दूर करने के लिए दुकानदारों ने डिजिटल प्लेटफार्म का सहारा लिया है.

मिठाई बनाता हलवाई.
मिठाई बनाता हलवाई.

By

Published : Jun 4, 2020, 7:48 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 9:10 PM IST

वाराणसी:कोरोना वायरस के डर से लोग घरों में रहने के लिये मजबूर हैं. इस वैश्विक महामारी ने दुनिया के सबसे प्राचीनतम शहरों में से एक वाराणसी को भी बदलकर रख दिया. अपने पान और ठंडई के लिए पूरी दुनिया में वाराणसी मशहूर है. यहां के लोग कोरोना वायरस के प्रकोप से घरों से बाहर निकलने में हिचकिचा रहे हैं. ऐसे में मिठाई दुकानदारों का धंधा एकदम चौपट हो गया है तो वहीं लोग स्वादिष्ट मिठाइयों का स्वाद नहीं ले पा रहे हैं.

वाराणसी के दुकानदार बंद पड़े कारोबार को अब डिजिटल करने लगे हैं. दुकानदारों ने डिजिटल प्लेटफार्म का दामन थामते हुए मिठाईयों की ऑनलाइन ब्रिकी शुरू कर दी. इससे अब लोग घर बैठे ही मिठाइयों का स्वाद ले सकेंगे. मोबाइल और डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से मिठाइयों की बुकिंग की जा रही है और पूरी तरह से सुरक्षा का ध्यान रखते हुए मिठाइयों की होम डिलीवरी की जा रही है.

दुकानदार शरद श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन के चलते उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है. कोरोना के डर से लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. इससे मिठाइयों की मांग में भारी गिरावट आई है. इसलिए सोशल प्लेटफॉर्म के माध्यम से मिठाइयों की बुकिंग की जा रही है और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखकर मिठाइयों को घर पहुंचाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-बाबा विश्वनाथ धाम से ही भक्त कर सकेंगे मां गंगा के दर्शन

Last Updated : Jun 4, 2020, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details