वाराणसी:कोरोना वायरस के डर से लोग घरों में रहने के लिये मजबूर हैं. इस वैश्विक महामारी ने दुनिया के सबसे प्राचीनतम शहरों में से एक वाराणसी को भी बदलकर रख दिया. अपने पान और ठंडई के लिए पूरी दुनिया में वाराणसी मशहूर है. यहां के लोग कोरोना वायरस के प्रकोप से घरों से बाहर निकलने में हिचकिचा रहे हैं. ऐसे में मिठाई दुकानदारों का धंधा एकदम चौपट हो गया है तो वहीं लोग स्वादिष्ट मिठाइयों का स्वाद नहीं ले पा रहे हैं.
वाराणसी के दुकानदार बंद पड़े कारोबार को अब डिजिटल करने लगे हैं. दुकानदारों ने डिजिटल प्लेटफार्म का दामन थामते हुए मिठाईयों की ऑनलाइन ब्रिकी शुरू कर दी. इससे अब लोग घर बैठे ही मिठाइयों का स्वाद ले सकेंगे. मोबाइल और डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से मिठाइयों की बुकिंग की जा रही है और पूरी तरह से सुरक्षा का ध्यान रखते हुए मिठाइयों की होम डिलीवरी की जा रही है.