उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: शिवलिंग पर अमर्यादित पोस्ट करने वाले दिल्ली के प्रोफेसर के खिलाफ छात्रों की तहरीर

ज्ञानवापी परिसर में कमीशन की कार्यवाही के बाद शिवलिंग मिलने के दावे का मामला गर्माता जा रहा है. ऐसे में दिल्ली यूनिवर्सिटी हिंदू कॉलेज के इतिहास के एसोसिएट प्रोफेसर रतन लाल ने शिवलिंग को लेकर अमर्यादित पोस्ट अपने फेसबुक अकाउंट से किया. जिसे लेकर वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों में आक्रोश है. जहां उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ लंका थाने में तहरीर दी है.

वाराणसी
वाराणसी

By

Published : May 19, 2022, 2:10 PM IST

Updated : May 19, 2022, 2:48 PM IST

वाराणसी:ज्ञानवापी परिसर में कमीशन की कार्यवाही के बाद शिवलिंग मिलने का दावा हिंदू पक्ष की तरफ से किया जा रहा है. इसे लेकर पूरे देश में चर्चा का माहौल गर्म है.वहीं, सोशल मीडिया पर शिवलिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

जानकारी देते काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र.

ऐसे में दिल्ली यूनिवर्सिटी हिंदू कॉलेज के इतिहास के एसोसिएट प्रोफेसर रतन लाल ने शिवलिंग को लेकर अमर्यादित पोस्ट अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट किया. प्रोफेसर के इस पोस्ट से काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों में आक्रोश है. छात्रों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रोफेसर के खिलाफ लंका थाने में तहरीर दी है.

छात्र पतंजलि पांडेय ने बताया कि प्रोफेसर रतन लाल ने अपने फेसबुक अकाउंट से शिवलिंग को अपमानित करने वाला विवादित पोस्ट किया है जो उनकी मानसिकता को दिखाता है. इसलिए आज हम लोगों ने लंका थाने पर प्रोफेसर के खिलाफ तहरीर दी है.

इसे भी पढे़ं-हरदोई: शिवलिंग तोड़ने के मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग, 70 ने दी गिरफ्तारी

Last Updated : May 19, 2022, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details