वाराणसीःकाशी हिंदू विश्वविद्यालय में बवाल होने की आशंका है. विश्वविद्यालय परिसर में स्थित विश्वनाथ मंदिर के प्रांगण में फिल्मी गानों पर छात्रों के डांस का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में लड़के-लड़कियां 'हुआ छोकरा जवान रे' गाने पर डांस कर रहे हैं. इसके साथ ही वहां आसपास मौजूद छात्र-छात्राएं इसका आनंद ले रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद विश्वविद्यालय में आक्रोश का माहौल है. छात्र इन सभी पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही इसे विश्वविद्यालय की गरिमा के विपरीत बता रहे हैं.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय ज्ञान की राजधानी माना जाता है. इसके परिसर में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में फिल्मी-फूहड़ गानों पर डांस लोगों को रास नहीं आ रहा है. छात्र इस मामले के सामने आने के बाद काफी नाराज और आक्रोशित नजर आ रहे हैं. इससे आशंका है कि विरोध के चलते ये छात्र बवाल भी कर सकते हैं. विरोध जता रहे विश्वविद्यालय के छात्रों ने वीडियो में दिख रहे छात्रों और इस तरह के आयोजन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
सामाजिक विज्ञान विभाग के एनुअल कार्यक्रम का वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो सामाजिक विज्ञान विभाग के एनुअल कार्यक्रम 'अभिकल्पन' के दौरान एक कार्यक्रम का हिस्सा बताया जा रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर लोग सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर मंदिर के सामने फिल्मी गाने पर इन सभी को थिरकने की इजाजत किसने दी. वहीं, इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन पर विश्वविद्यालय प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि ऐसे कार्यक्रम बिना प्रशासन की अनुमति और कुलपति की जानकारी के नहीं हो सकते हैं.