उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएचयू दीक्षांत समारोह: छात्र ने उपाधि लेने से किया इनकार - वाराणसी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के 101वें दीक्षांत समारोह में एमए के छात्र ने डिग्री लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद से यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

etv bharat
बीएचयू दीक्षांत समारोह.

By

Published : Dec 24, 2019, 4:50 PM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में चल रहे 101वें दीक्षांत समारोह के दौरान उस समय हड़कंप मच गया, जब एमए के छात्र ने अपनी डिग्री लेने से इनकार कर दिया. छात्र रजत ने सीएए का विरोध करने वाले छात्रों के समर्थन में ऐसा किया है. छात्र का डिग्री लेने से इनकार चर्चा का विषय बना हुआ है.

छात्र ने उपाधि लेने से इनकार दिया.

बीएचयू में 101वें दीक्षांत समारोह में सोमवार को स्वर्ण पदक प्राप्त छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई थी. उसके बाद मंगलवार सुबह से ही सभी संकाय में संकाय अध्यक्ष द्वारा छात्र-छात्राओं को उपाधि दी गई.

ये भी पढ़ें-वाराणसी: BHU के 101वें दीक्षांत समारोह पर छात्रों को मिला गोल्ड मेडल

इस दौरान एमए के छात्र रजत ने उपाधि लेने से मना कर दिया. रजत का कहना है कि जिस तरह से एनआरसी और सीएए का विरोध करने पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के लगभग 10 से ज्यादा छात्रों को गिरफ्तार कर जेल में बंद किया गया है, लेकिन इसका विश्वविद्यालय पर कोई असर नहीं हुआ. इसलिए मैंने आज अपनी डिग्री न लेकर अपना विरोध दर्ज किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details