वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में चल रहे 101वें दीक्षांत समारोह के दौरान उस समय हड़कंप मच गया, जब एमए के छात्र ने अपनी डिग्री लेने से इनकार कर दिया. छात्र रजत ने सीएए का विरोध करने वाले छात्रों के समर्थन में ऐसा किया है. छात्र का डिग्री लेने से इनकार चर्चा का विषय बना हुआ है.
बीएचयू में 101वें दीक्षांत समारोह में सोमवार को स्वर्ण पदक प्राप्त छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई थी. उसके बाद मंगलवार सुबह से ही सभी संकाय में संकाय अध्यक्ष द्वारा छात्र-छात्राओं को उपाधि दी गई.