उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री 23 दिसंबर को करेंगे वाराणसी में अमूल मिल्क प्लांट का शिलान्यास, जानें क्या है कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में (Prime Minister Narendra Modi) 23 दिसंबर को करेंगे अमूल मिल्क प्लांट का शिलान्यास. अमूल मिल्क प्लांट के शिलान्यास के साथ ही विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे प्रधानमंत्री . वाराणसी के अलावा करीब 6 जिलों के लोग कार्यक्रम में होंगे शामिल. अमूल के किसान भी कार्यक्रम में होंगे शामिल.

By

Published : Dec 19, 2021, 10:12 PM IST

Updated : Dec 20, 2021, 10:17 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

वाराणसी : उत्तर प्रदेश वाराणसी केपिंडरा के करखियांव में 23 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अमूल के मिल्क प्लांट के शिलान्यास के साथ ही वाराणसी की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे. वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा (District Magistrate Kaushal Raj Sharma) ने बताया कि 23 दिसंबर को प्रधानमंत्री का कार्यक्रम केवल एक ही स्थान पर हैं. एनिमल हस्बैंड्री डिपार्टमेंट (Animal Husbandry Department) भारत सरकार के दो कार्यक्रम हैं.

इसे भी पढेंः19 नवंबर को पीएम मोदी का झांसी दौरा, स्वागत के लिए बन रहा रम तुल्य की आकृति का स्वागत द्वार

जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे यूपी के लिए राजस्व विभाग के अंतर्गत घरौली डिस्ट्रिब्यूशन का डिजटल कार्यक्रम भी रखा गया है. पिंडरा तहसील के करखियांव नामक जगह पर अमूल का एक बड़ा मिल्क प्लांट है. उसका शिलान्यास होना हैं. इसी के साथ वाराणसी की विभिन्न परियोजनाएं हैं जिनके लोकार्पण व शिलान्यास का कार्यक्रम भी इसमें जोड़ा गया है.

कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी
इन चारों विभागों को मिलाकर लगभग डेढ़ घंटे का कार्यक्रम प्रधानमंत्री का करखियांव में रहेगा. उन्होंने बताया कि पीएम वाराणसी एयरपोर्ट से सीधे कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे और कार्यक्रम समाप्त होने के बाद एयरपोर्ट पर आकर वापस चले जाएंगे.जिलाधिकारी ने बताया कि तैयारियों को लेकर सारे अधिकारियों को रविवार को ब्रीफिंग दे दी गई हैं. एसपीजी के अधिकारी आज आएंगे उनके साथ एएसएल और बाकी ब्रीफिंग कल दी जाएगी. साइट के इंस्पेक्शन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) भी कल वाराणसी आ रहे हैं. अधिकारियों के द्वारा दो बार साइट इंस्पेक्शन किया जा चुका है. जो पब्लिक इसमें आएगी, उनकी सुविधाओं के लिए, ट्रैफिक मैनेजमेंट ठीक से संपादित हो, इसके लिए सारे एसडीएम, बीडीओ और थानों की टीम को लगाया गया है.वाराणसी के अलावा करीब 5-6 जिलों के लोग इस कार्यक्रम में आएंगे. इसके अलावा अमूल के जो किसान हैं वो भी इस कार्यक्रम में आएंगे. मेहंदीगंज की सभा की तरह यह सभा भी बहुत बड़ी होगी. वाराणसी के आसपास के जनपदों के लोग भी इसमें आएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 20, 2021, 10:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details