उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

वाराणसी: नगर निगम की लापरवाही के चलते खतरे में बिजली सब पावर स्टेशन

By

Published : Jul 12, 2019, 4:42 PM IST

उत्तर प्रदेश का वाराणसी जिला पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है. वैसे तो पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को जापान के क्योटो की तर्ज पर विकसित करना चाहते हैं, लेकिन यहां बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से बड़ा हादसा होने की आशंका है.

खतरे में बिजली सब पावर स्टेशन

वाराणसीःसामने घाट स्थित पावर सब स्टेशन के नीचे से निकलने वाली सीवर की 2 पाइप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं. इससे पावर स्टेशन के नीचे की मिट्टी का लगातार कटान हो रहा है. गंगा में इस वक्त जलस्तर बढ़ा हुआ है और कभी भी बाढ़ आ सकती है. ऐसी स्थिति में पावर स्टेशन भी ढह सकता है. हालांकि बिजली विभाग इसे बचाने की कोशिश में लगा हुआ है, लेकिन सीवर के टूटे पाइपों की वजह से मिट्टी का कटान तेजी से हो रहा है.

खतरे में बिजली सब पावर स्टेशन.

क्या है पूरा मामला-

  • लंका थाना अंतर्गत सामने घाट स्थित पावर सब स्टेशन गंगा घाट के किनारे स्थित है.
  • इसके नीचे सीवर की दो पाइप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिसकी वजह से लगातार मिट्टी का कटान हो रहा है.
  • बारिश में गंगा नदी के जल स्तर में बढ़ाव के कारण सब स्टेशन के साथ अगल-बगल का इलाका गंगा में समा जाएगा.
  • बिजली विभाग द्वारा अपने सब स्टेशन को बचाने के लिए मरम्मत का कार्य चल रहा है.
  • यदि बाढ़ आयी तो बिजली विभाग द्वारा सब स्टेशन को बचा पाना मुश्किल होगा.
  • स्थानीय लोगों का कहना है की कई अधिकारी आए और चले गए, लेकिन कोई कुछ कर नहीं रहा है.

दो सीवर लाइन का चेंबर टूट हुआ है. इसके लिए हमने कई बार नगर निगम गंगा प्रदूषण नियंत्रण को बता चुके हैं, लेकिन फिर भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही. अगर ऐसा ही चलता रहा तो पावर स्टेशन टूट जाएगा, जिससे आधे शहर की बिजली बाधित होगी.
-कमलेश दुबे, ठेकरदार, बिजली विभाग

जल निगम और नगर निगम को इसके बारे में कई बार बताया जा चुका है, लेकिन कोई सुनता नहीं है. पिछली बार भी बिजली विभाग के लोगों ने यहां ईट रखी थी, जिससे मंदिर और यह बिजली पावर स्टेशन को बचाया गया था.
-पंचम दास, स्थानीय

ABOUT THE AUTHOR

...view details