उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी में नए साल के स्वागत में जुटे लोग, सांस्कृतिक संध्या का हुआ आयोजन

यूपी के वाराणसी में नये साल का स्वागत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से हो रहा है. नये साल में अभी दो दिन का समय है, लेकिन काशी वासियों में नये साल की खुशी अभी से भरपूर दिख रही है.

etv bharat
प्रस्तुति देते प्रमोद मिश्र.

By

Published : Dec 30, 2019, 10:50 AM IST

वाराणसीः अस्सी घाट पर रविवार को संगीत परिषद काशी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नए साल 2020 के आगमन से पूर्व ही शहर में अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन किए जा रहे हैं, जिसमें काशी के विभिन्न कलाकार अपनी शानदार प्रस्तुति दे रहे हैं. वहीं अस्सी घाट पर प्रमोद मिश्र ने अपने गानों के माध्यम से समा बांध दिया.

नए साल के स्वागत में जुटे लोग.

देशभर में नए साल की धूम है. ऐसे में धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में धूम-धड़ाम और शोरगुल से दूर पारंपरिक संगीत से नए साल का स्वागत किया जा रहा है. देश की सांस्कृतिक राजधानी अपने तरीके से नए वर्ष के आगमन की तैयारी में जुटी है.

इसे भी पढ़ेंः-वरुणा के अस्तित्व को बचाएगा स्वर्ण कलश, वाराणसी नगर निगम की पहल

काशी सारी दुनिया से अलग नगरी है. बाबा विश्वनाथ का शहर है. जहां विश्व में हर जगह शोर-शराबे के साथ नववर्ष के आगमन की तैयारी की जाती है, वहीं हम लोग अपने पारंपरिक और बनारस घराने के संगीत और शास्त्रीय संगीत के माध्यम से नए वर्ष की शुभकामना देने में लगे हैं. विभिन्न कलाकारों ने अपने शानदार प्रस्तुति दी है.
-रविंद्र कुमार शाह, आयोजक

ABOUT THE AUTHOR

...view details