उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

दलित उत्पीड़न के खिलाफ NSUI का वाराणसी में प्रदर्शन

By

Published : Nov 5, 2020, 4:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बीएचयू के मुख्य द्वार पर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश में दलितों का उत्पीड़न बढ़ा है, जिसे रोकने में सरकार विफल रही है.

nsui workers protest against government in varanasi
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव

वाराणसी: दलितों पर लगातार हो रहे अत्याचार के खिलाफ नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया. गुरुवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने हाथों में पोस्टर लेकर सरकार विरोधी नारे भी लगाए.

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया कि एनएसयूआई द्वारा पूरे देश में एक दिवसीय प्रदर्शन किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में दलित उत्पीड़न के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन है.

उत्तर प्रदेश में 2 सालों में दलितों का उत्पीड़न बढ़ा है, जिसे लेकर हम लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारी सरकार से मांग है कि सरकार दलितों पर हो रहे उत्पीड़न को बंद करे और उन्हें न्याय दिलाने का काम करे.
अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष, एनएसयूआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details