वाराणसी: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच लॉकडाउन के बाद आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता रहे, इसे देखते हुए लगातार रेलवे, यात्री सेवाओं के बंद होने के बाद भी मालवाहक ट्रेनों के जरिए खाद्यान्न व अन्य सामग्रियों की आपूर्ति करने में जुटा हुआ है. गुरुवार की देर शाम पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के अधीन संचालित होने वाली माल गाड़ियों के जरिए उत्तर प्रदेश और बिहार में खाद्यान्न व अन्य जरूरत की सामग्रियों को लेकर ट्रेन वाराणसी पहुंची. इसमें चावल, गेहूं समेत अन्य खाद्यान्न और चिकित्सकीय सेवाओं से जुड़ी सामग्री मौजूद थी. इन्हें प्रदेश के 12 जिलों में पहुंचाया जाएगा.
दरसअल वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही, प्रयागराज, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, देवरिया, जौनपुर, गोरखपुर के साथ ही बिहार के पांच जिलों सारण, सीवान, महाराजगंज, गोपालगंज और चंपारण तक सामग्री पहुचाने में पूर्वोत्तर रेलवे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. लॉकडाउन में कुल 85 रैकों की अनलोडिंग हुई है. इनमें 28 रैक (करीब 19,58,544 टन) खाद्यान्न के रूप में गेहूं व चावल आदि थे. 15 रैक (करीब 3,94,110 टन) उर्वरक, 10 रैक पेट्रोल-डीजल, 09 रैक (करीब 2,82,420 टन) कोयला, 14 रैक (3,22,210 टन) सीमेंट, 07 रैक (करीब 1,26,266 टन) बैलास्ट, 01 रैक (करीब 3364 टन) नमक, 01 रैक (करीब 3364 टन) क्लिंकर तथा 5000 किलो छोटे पार्सल उतारे गए हैं.