वाराणसीः बिहार चुनाव जीतने के बाद दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी वाराणसी पहुंचे. अपने दो दिवसीय दौरे पर मनोज तिवारी ने अन्नपूर्णा मंदिर, विश्वनाथ मंदिर और विंध्यवासिनी मां का दर्शन और पूजन किया. पत्रकारों से रूबरू होने के बाद मनोज तिवारी एयरपोर्ट के लिए अपनी कार स्वयं चला कर रवाना हुए. इस दौरान सांसद मनोज तिवारी सीट बेल्ट लगाना भूल गए.
बिना सीट बेल्ट लगाए चल दिए सांसद
अपने दो दिवसीय दौरे पर सांसद मनोज तिवारी वाराणसी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अन्नपूर्णा मंदिर, विश्वनाथ मंदिर और विंध्यवासिनी मां का दर्शन-पूजन किया. वहीं एयरपोर्ट जाते समय सांसद सीट बेल्ट लगाना भूल गए. यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए चले गए, जबकि जिले में यातायात माह मनाया जा रहा है.
बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाते सांसद मनोज तिवारी.
सांसद मनोज तिवारी ने मीडिया के सवालों पर संविधान और लोकतंत्र का हवाला दिया. वहीं केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा, लेकिन दूसरों को ज्ञान देते हुए सांसद खुद सीट बेल्ट लगाना भूल गए. प्रदेश भर में सरकार यातायात माह में आम लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजना चला रही है. साथ ही नियमों का पालन नहीं करने वालों से सरकार लगातार हर्जाना वसूल रही है. ऐसे में दिल्ली के सांसद बिना सीट बेल्ट लगाए ही अपनी कार से रवाना हुए.